CM Hemant Soren and ED
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी समन मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की पीठ ने सोरेन से कहा कि हम इस पर अभी विचार नहीं करेंगे। जस्टिस बोस ने कहा कि मुकदमे की सुनवाई हाईकोर्ट से शुरू होनी चाहिए। लिहाजा आप झारखंड हाईकोर्ट जाइए। बता दें कि ईडी ने सीएम को चौथा समन भेजकर 23 सितंबर को हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय आने का आदेश दिया गया है। दूसरे समन के बाद ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया था। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की पहली सुनवाई 15 सितंबर को हुई थी और आज का दिन दिया गया था। पहली सुनवाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने लिखित आवेदन देकर बताया कि उनके वकील की तबीयत खराब है। ऐसे में कोई दूसरी तारीख दी जाए। जिसके बाद अदालत ने 18 सितंबर की तारीख मुकर्रर की। आज इस मामले में सुनवाई हुई है। बता दें की सीएम हेमंत सोरेन को पहला समन 8 अगस्त को भेजा गया था, दूसरा समन 19 अगस्त को, तीसरा समन 1 सितंबर को व चौथा समन 17 सितंबर को भेजा गया।
23 अगस्त को दायर हुआ पीटिशन
सीएम ने ईडी की ओर से जारी समन को चुनौती दी है। उन्होंने 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर ईडी द्वारा जारी किए गए समन को चुनौती दी है। इसी दिन ईडी को पत्र लिखकर उन्होंने कोर्ट का फैसला आने तक अपनी कार्यवाही स्थगित रखने का अनुरोध किया था। सीएम हेमंत सोरेन की ओर से दायर रिट याचिका में ईडी पर दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को पहले हाई कोर्ट में ले जाने के लिए कहा है और इसपर सुनवाई करने से मना कर दिया है…
अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद क्या हेमन्त सोरेन हाई कोर्ट का रुख करेंगे या ईडी कार्यालय द्वारा भेजे गए समन पर ईडी ऑफिस जायेंगे या कोई अन्य कदम उठाएंगे.….?