सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु एवम घायल व्यक्तियों के मुआवजा को लेकर घंटों रहा एन एच जाम…
भरनो गुमला : प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक चौक में शुक्रवार को सीपीआई (M) के झारखण्ड राज्य किसान महासभा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ब्लॉक चौक एन एच 23 को सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों एवम मृतक के मुआवजा की माँग को लेकर दोपहर 2:00 बजे जाम कर दिया गया। दिनांक 29-11-2024 को भरनो प्रखंड के दुम्बो गांव के अभिमन्यु उराव 4 वर्ष पिता संदीप उरांव की सड़क दुर्घटना में नागफेनी के पास में आरकेडी कंपनी की सड़क निर्माण में लगी हाईवा गाड़ी से दुर्घटना होकर मृत्यु हो गई थी। तथा मृतक अभिमन्यु के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए एवम जतरू तिर्की पिता कैला तिर्की ग्राम सेमरा थाना इटकी भी इस सड़क दुर्घटना में घायल होकर अपाहिज हो गए है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों एवं मृतक को सड़क निर्माता कंपनी आरकेडी के द्वारा किसी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं दिया गया था उसी के विरोध में आज झारखंड राज किसान महासभा के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया था। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी कंचन प्रजापति जाम स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों के सदस्यों तथा किसान नेता मधु कच्छप, आयता उराव, चन्द्रदेव उराव, राजेंद्र उराव, अनिल उराव, रवि उराव से वार्ता कर सड़क जाम को खुलवाएं।



