Shahid Khan @ PPR LiVE iNDiA
RANCHI : आज 30 अक्टूबर को होटल कैपिटल हील , रांची में ममता मोदी एवं फ्यूजन फैयर द्वारा मोदी गोल्ड ‘ सोने और हीरे की गहनों की ” ART KARAT घराने की विशिष्ट प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई । दो दिवसीय प्रदर्शनी में मोदी गोल्ड से आशा जी ने बताई कि कल 31 अक्टूबर को समाप्त हो जायेगी , भारी मात्रा में बुकिंग शुरू हो चुकी है एवं लोग हमारे प्रदर्शनी को पसंद कर रहे है ।
‘ मोदी गोल्ड ‘ 18 कैरेट एवं 22 कैरेट सोना , हीरे एवं जेवरात के साथ सुन्दरता से बनाया गया ज्वेलरी है जो देखने में काफी पुराने जमाने के जेवरों जैसा लगता है । आशा जी द्वारा बॉलीवुड के 10 से अधिक मशहूर फिल्मों में ज्वेलरी का डिजाइन किया गया है जिसमें पदमावत , बाजीराव मस्तानी रामलील है । इसके अलावा रानी डायना , जॉर्डन की महारानी गायत्री देवी एवं यूएड की राजकुमारी शेख शम्मा के जेवरों का डिजाईन तैयार किया गया है । आशा जी अपनी पुत्री शिवानी के साथ तीन दशकों से ज्वेलरी का डिजाइन कर रही हैं जो मोदी गोल्ड के नाम से प्रसिद्ध है । इस प्रदर्शन में आप उनके उत्कृष्ठ सोना , चांदी तथा हीरा के जेवरात के डिजाइन देखेंगे ।
क्या है खासियत1
मोदी गोल्ड जो ज्वेलरी बनाती है वैसा ज्वेलरी और डिज़ाइन और कही देखने को नहीं मिलेगी। स्टोन रंग बिरंगे होते है, इसकी यूएसपी ही इसकी खासियत है।
इस प्रदर्शनी में सोना , पोलकी , हीरा एवं कीमती बहुमूल्य रत्नों के समागम से बहुत ही खुबसुरती के साथ बनाया जाता है । मोदी गोल्ड इन्हीं गहनों की एक प्रदर्शनी है जिसे सामान्यतः पुरानी तस्वीरों एवं Coffee Table एवं किताबों में ही देखने को मिलती है । बाजार में उपलब्ध अधिकांश ज्वेलरी एक ही डिजाइन के बार बार रूपांतरित कर बनाया जाता है किन्तु ‘ मोदी गोल्ड ‘ में विभिन्न प्राचीन सभ्यताओं में मिलने वाले डिजाइन को ध्यान में रखकर बनाया गया है । ट्रेडिशनल डिज़ाइन ही इसकी खासियत है। पारखी नजर रखने वालों के लिए आशा मोदी , शिवानी मोदी द्वारा डिजाइन किया हुआ डक्न , मुगल , और यूरोपिय कलाओं से प्रेरित बहुमूल्य जवाहरातों के संग्रह की प्रदर्शनी है जिसे एक बार अवश्य देखना उचित रहेगा । इस प्रदर्शनी में उपलब्ध संग्रह में गले का हार , कान की बालियां , ब्रेस्टलेट , बाजूबंध मांगटीका , अगुठी , नोजपीन उपलब्ध है।
क्या है कीमत
500 से अधिक डिजाइन में है और इनकी कीमत 50,000 से 15 लाख तक के जेवरात बहुत ही आकर्षक दरों पर पेश किए जा रहे हैं । साधारणता जेवरों की कीमत 3 लाख रुपए की है।
पिछली प्रदर्शनी में रहा था लोगो का जबर्दस्त रुझान
मोदी गोल्ड द्वारा इसी वर्ष फरवरी में प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमे लोगो ने जमकर खरीददारी की थी।
प्रेस प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए शिवानी मोदी सोनी, डायरेक्टर डिजाइनर और रांची से मामता मोदी ने ये जानकारियां दी।