21.1 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

मिर्जा चौकी थाना को पूरे देश में सातवाँ एवं झारखण्ड में प्रथम बेहतर थाना का अवार्ड

Ranchi : गृह मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा सर्वोत्तम थानों के श्रेणीकरण में साहेबगंज जिला के मिर्चा चौकी थाना को देश भर में सातवां तथा झारखण्ड राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । जिस संदर्भ में आज दिनांक : – 24.01.2024 को पुलिस मुख्यालय , झारखण्ड , राँची के सभागार में पुलिस महानिदेशक , झारखण्ड श्री अजय कुमार सिंह के द्वारा पु ० अ ० नि ० श्री प्रकाश रंजन , थाना प्रभारी , मिर्चा चौकी को गृह मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा जारी ” Certificate of Excellence ” प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही तत्कालीन पुलिस अधीक्षक , साहेबगंज एवं वर्त्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक ( कार्मिक ) श्री नौशाद आलम , पूर्व पुलिस अधीक्षक , साहेबगंज श्री अनुरंजन किस्पोट्टा , श्री शशि भूषण चौधरी , पुलिस निरीक्षक , साहेबगंज अंचल एवं प्रभात कुमार सिंह , ( सी ० सी ० टी ० एन ० एस ० ) मिर्जा चौकी थाना को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

क्यों मिला ये सम्मान

थाना के कार्य यथा- अपराध नियंत्रण , अनुसंधान , अभियोजन , सी ० सी ० टी ० एन ० एस ० में अद्यतन प्रविष्टि आम जनता से पुलिस का अच्छा संबंध , थाना कार्यालय एवं परिसर की साफ – सफाई , थाना से संबंधित अभिलेखों का अद्यतन स्थिति एवं रख – रखाव , प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं के शिकायतों का निराकरण करना तथा थाना से संबंधित अन्य कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पूरे देश में सर्वेक्षणोपरान्त यह पुरस्कार दिया जाता है ।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक , झारखण्ड ने अपने सम्बोधन में बताया कि साहेबगंज जिला के मिर्जा चौकी थाना को पूरे देश में सातवाँ एवं राज्य में प्रथम स्थान लाना झारखण्ड पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है , जिन पदाधिकारियों के कार्यों के कारण उक्त उपलब्धि प्राप्त हुई है , वे बधाई के पात्र हैं । गृह मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा बेहतर थाना का पुरस्कार मिलने से पूरे देश में झारखण्ड का सिर उँचा हुआ है । इस पुरस्कार के प्राप्त होने से राज्य के अन्य सभी थानों को उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी । इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्री अजय कुमार सिंह , पुलिस महानिदेशक , झारखण्ड के द्वारा किया गया जिसमें डॉ ० संजय आनन्द राव लाठकर , अपर पुलिस महानिदेशक , अभियान , श्रीमती सुमन गुप्ता , अपर पुलिस महानिदेशक , प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण , श्री मनोज कौशिक , पुलिस महानिरीक्षक , मुख्यालय , श्रीमती अन्नेषु विजया लक्ष्मी , पुलिस महानिरीक्षक , प्रशिक्षण , श्री नौशाद आलम , पुलिस उप महानिरीक्षक , कार्मिक , श्री अनुरंजन किस्पोट्टा , पुलिस अधीक्षक , अप ० अनु ० विभाग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles