मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी मां के तरफ से रिसालदार शाह बाबा के मजार मे की चादरपोशी।
रांची। गुरुवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने रिसालदार बाबा दरगाह में पहुंच कर अपनी मां के तरफ से चादरपोशी किया और अपनी मां के लिए दुवा और झारखंड प्रदेश के खुशाली के लिए दुआ मांगी।ज्ञात हो कि मंत्री इरफान अंसारी की माता जी अपने निधन से कुछ दिन पूर्व दरगाह पहुंच कर बेटे इरफान अंसारी के लिए दुवा और मन्नत मांगी थी और बेटे को मंत्री बनने के उपरांत बाबा के दरबार मे दोबारा चादरपोशी करने की बात कही थी,परंतु कुछ दिन पूर्व ही मंत्री जी की माता जी का आकस्मिक निधन हो गया।जिसे लेकर अपनी मां की मन्नत पूरी होने के उपरांत मां के तरफ से बाबा के दरबार मे मंत्री इरफान अंसारी ने चादरपोशी किया। उसके उपरांत मौके पर दरगाह कमिटी के पदाधिकारी से मिलने के बाद मंत्री जी ने कहा की आने वाला महीना सितंबर 19 से 23 को रिसालदार शाह बाबा का सालाना 217 वा उर्स होने वाला हैं, जहाँ लाखों की संख्या मे श्रद्धालु बाबा के दरबार मे पहुँचते हैं। ऐसे मे मै सरकार कि ओर से दरगाह कमिटी को हर संभव सहयोग दिलाने की हर संभव प्रयास करूंगा।वही झारखंड के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को उर्स मे मुख्य संरक्षक बनाने को लेकर और उर्स मेले का उद्घाटन को लेकर कमिटी के पदाधिकारी को साथ ले जा कर माननीय मुख्यमंत्री को निमंत्रण भी दूंगा। मौके पर दरगाह कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, महा सचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन और बेलाल अहमद, उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो और मोहम्मद सादिक, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, खलीकुल, अनीस गद्दी, सरफराज उर्फ बबलू पंडित, आसिफ नईम,गुलाम गौस उर्फ अरशद, शाहिद खान, समीर हेज़ाजी आदि मौजूद थे।
Join Our WhatsApp News Group