मंत्री दीपिका पाण्डेय का लगा कांग्रेस भवन में जनता दरबार…
कई फरियादियों का ऑन द स्पॉट सुलझा मामला…
गुमला की मईयां मंत्री के समक्ष अपनी तकलीफों को बतलते हुए रो पड़ी…
राँची / कांग्रेस भवन में आयोजित ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय का जनता दरबार में कई फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के अमनपुर निवासी शाहिना खातून भी अबुआ आवास योजना में दूसरी और तीसरी किस्त की राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंची थी। ग्रामीण विकास विभाग मंत्री दीपिका पाण्डेय के समक्ष अपनी तकलीफों को रखते हुए कहा मुख्यमंत्री के द्वारा मुझे अबुवा आवाज का लाभ दिया गया है। प्रथम किस्त की राशि मिलने के उपरांत मैंने अपने कच्चे मकान को तोड़ दिया और प्लिंथ लेवल का काम पूरा कर दिया इसके बाद में दूसरी एवं तीसरी किस्त की राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का कई बार चक्कर लगाए मगर राशि प्राप्त नहीं हुई। मेरे भैसूर के द्वारा बेवजह का रोक लगा दिया गया।जबकि वह भी उक्त भूमि में ही घर बनाकर रहते हैं। पूरा परिवार पुरे बरसात में तिरपाल तान कर रहने को विवश हुए और अभी कड़ाके की ठंड में भी हमें रहने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अपनी तकलीफों को बतलाते हुए मंत्री ग्रामीण विकास विभाग दीपिका पाण्डेय के समक्ष रो पड़ी। मंत्री के द्वारा विभागीय कर्मी को तत्काल दूसरी एवं तीसरी किस्त की राशि देने का निर्देश दिया गया। प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अजहर अली आवेदिका शाहिना खातून को मंत्री के समक्ष लेकर गए थे। प्रखंड उपाध्यक्ष के द्वारा मंत्री को बतलाया गया आवेदिका अत्यंत गरीब है इसको अबूवा आवास की बकाया राशि जल्द भुगतान किया जाए। इनके पास रहने के लिए घर मौजूद नहीं है काफी दिक्कत तकलीफ में यह लोग रह रहे हैं। प्रखंड उपाध्यक्ष अजहर अली ने मंत्री को फूल का पौधा भेंट कर नव वर्ष का बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।