राँची : मिल्ली कमेटी हॉल मे धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी एव सरपरस्त जावेद गद्दी की अध्यक्षता मे एक बैठक बुलाई गई, जिसमे धवताल के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ा के खलीफा और सदर आये जहा ये निर्णय लिया गया कि इस बार मोहर्रंम् का जुलुस धूम धाम से आपसी सौहार्द के साथ निकाला जायेगा और नशा करने वाले लोगों को जुलुस से दूर रखा जाए इसका खास ध्यान रखे जाने पर निर्णय लिया गया. धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी ने कहा कि हम हिंदुस्तानी गंगा जमुना तहज़ीब को मानने वाले है, सभी धर्म समुदाय के लोग हर त्यौहार मिलकर मनाते हैं और सभी सहयोग भी करते है. सरपरस्त जावेद गद्दी ने कहा कि सभी अखाड़ा के खलीफा जुलुस को दिशा निर्देश मे चलाने के लिए एक कमेटी का गठन करे जो सारे अखाड़े की देख रेख करेंगे जिससे अखाड़ो को कोई परेसानी न हो, सेक्रेटरी जमील गद्दी नवजावानो से निवेदन किया कि सारे अखाड़ो का ध्यान रखे और आने जाने वाले लोगो को परेशानी न होने दे, मीडिया प्रभारी इबरार गद्दी ने कहा कि हर चीज और समिति मे युवाओं को जोड़ने की जरूरत है युवा ही देश का भविष्य है ऐसे मे युवाओं को भी आगे आने की जरूरत है सभी धर्म समुदाय को लेकर साथ चलने की जरूरत है.
इस बैठक मे सरपरस्त जावेद गद्दी, चिना गद्दी बशीर गद्दी प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी नायब खलीफा रोज़न गद्दी सेक्रेटरी जमील गद्दी मीडिया प्रभारी इबरार गद्दी इरफान गद्दी इमरान गद्दी(अज्जु) फैसल गद्दी महफूज़ गद्दी राजा गद्दी महबूब आलम मोइन अख्तर सलमान गद्दी टिंकू गद्दी मोहम्मद असलम कादरी मोहम्मद आजम इस्लाम मुर्तजा जलील खान मोहम्मद करीम उड़ीसा नजमुद्दीन हुसैन मोहम्मद नईम मोहम्मद कमर मोहम्मद शमशु सनी दिलेर खान के साथ साथ सभी गद्दी नावजवान भी मौजूद थे ये जानकारी धौताल अखाड़ा के मीडिया प्रभारी इबरार् गद्दी ने दी |