- हर्षोउल्लास के साथ प्रभु यीसु का जन्म पर्व हुआ संपन्न ।
गुमला चैनपुर :- चैनपुर अनुमंडल के सभी पल्ली मे खीरस्त विश्वासियों ने मध्य रात्रि मिस्सा प्रार्थना कर धूमधाम से क्रिसमस त्यौहार मनाने के लिए एक दूसरे को संदेश दिया। चैनपुर पारिश एवं मालम नवाटोली कटकाही टोंगो,नावाडीह,भिख़मपुर, जर्मना,राजावल,बीमरला इन सभी पालियों मे क्रिसमस पर्व को लेकर सभी पाल्ली के क्रिश्चियन विश्वस्यों ने मिशा प्रार्थना कर एक दूसरे को जन्म पर्व का बधाई दिए। यीशु मसीह का इस संसार में आज ही के दिन गौशाला में जन्म हुआ था। यीशु ने इस संसार में मानव जीवन को उद्धार करने के लिए आए। प्रभु यीशु ने सबों को भाईचारा,प्रेम भाव सिखाए,आज का दिन हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है,इस अंधेरी रात में चमकती हुई तारें की तरह हमारे संसार को उजियारा करने के लिए इस संसार में जन्म लिए। और हमें प्रेम भाव सिखाया। जिस तरह से पवित्र बाइबल के वचनों के माध्यम से हमें सिखाये हैं कि नेकी और सच्ची की राह में चलते हुए प्रेम भाव से इस संसार में रहना है। इस जन्म पर्व को लेकर चैनपुर वासियों के मन में बहुत ही खुशियां और उल्लास है यीशु मसीह का आगमन को लेकर हर किसी ने अपना अपना पल्ली एवं अपने घरों को रंग-बिरंगे डेकोरेशन, लाइट से सजाए हुए हैं, हर कोई अपने-अपने घर में नाना प्रकार का मिठाई बनाये है