विधिक सेवा प्राधिकार सह सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन….
भरनो(गुमला):- भरनो प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला प्रसाशन गुमला के संयुक्त प्रयास से विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन प्रमुख पारस नाथ उरांव,डालसा प्रतिनिधि छत्रपाल साहू,प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह,अंचल अधिकारी अविनाश कुजर,सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।मौके पर डालसा के प्रतिनिधि छत्रपाल साहू द्वारा कानून की जानकारी देते हुए सामाजिक कुरूतियों से बचने की सलाह दी।साथ ही डालसा द्वारा आम लोगों को दी जाने वाली सभी सहायता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।मौके पर प्रमुख, बीडीओ,सीओ,सीडीपीओ, वेलफ़ेयर इंस्पेक्टर और जेएसएलपीएस के बीपीएम द्वारा अपने संबंधित विभाग द्वारा चलने वाले विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी।कार्यक्रम में प्रज्वलित विहार संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों के पोशाहार के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में उतरी भरनो और दक्षिणी भरनो आजीविका मिसन को जेएसएलपीएस द्वारा 56- 56 लाख का चेक,15 वृद्ध वृद्धाओ को पेंशन स्वीकृति की पीपीओ,15 मनरेगा जॉब कार्ड,7 स्कूली बच्चों को साइकिल,3 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और 2 बैसाखी,साथ ही 11किसानों को केसीसी ऋण,1 आंगनबाड़ी केंद्र को एक स्मार्ट फ़ोन दिए गए। इस मौके पर बीएचओ अमरेश नारायण सिन्हा,पंसस बिरसा उरांव,उर्मिला जसवाल,आरती सिंह,आयता उरांव,ओनीमा बड़ा,अजय बेहरा,रोहित सारंगी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।






