करंज थाना प्रभारी ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत में जागरूकता अभियान चलाया।
साइबर अपराध मुक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना करना मेरी प्राथमिकता : थाना प्रभारी आशीष केसरी
भरनो :- भरनो प्रखंड के करंज थाना अंतर्गत पहाड़ बंगरू गिरजा टोली गाँव मे करंज थाना प्रभारी आशीष केसरी ने डायन बिसाही कुप्रथा, मानव तस्करी, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, नशापान, Digital arrest,क्षेत्र मे अफीम के खेती के रोकथाम, लोगो को अफवाहों से रोकना, एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के सम्बन्ध मे जागरूकता अभियान चलाया गया । इस संबंध में थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा, डायन बिसाही समाज के लिए कुप्रथा ही नहीं अभिशाप है। सामाजिक ताना-बाना को खराब करता है, समाज के लोगों को अब इस प्रथा को छोड़कर आधुनिक युग में कंधा से कंधा मिलाकर देश के विकास में सहयोग करना चाहिए, ना की कीसी महिला,पुरुष को डायन बिसाही कहकर चिन्हित ना करें, ओझा गुनी के चक्कर में ना पड़े,किसी भी तरह का बीमारी होने पर डॉक्टर से संपर्क कर उचित इलाज कराये। मानव तस्करी के संबंध में उन्होंने कहा,नाबालिक एवं वयस्क महिला पुरुष किसी को धोखे से बाहर ले जाकर बंधक बनाकर काम करना. शारीरिक,मानसिक,आर्थिक हानि पहुंचाना,एवं दूसरे प्रदेश या देश में किसी को जबरदस्ती काम का दबाव देकर काम कराना,मानव तस्करी के दायरे में आता है।
इस तरह की किसी भी तरह की घटना घटती है तो पुलिस को सूचित करें। साइबर अपराध के संबंध में कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन द्वारा किसी तरह की भी सूचना का आदान-प्रदान न करें,बैंक से संबंधित डिटेल या ओटीपी इस तरह की जानकारी ना दें,लॉटरी का लालच दे तो इस चक्कर में भी ना पड़े,साइबर अपराधी इस तरह से लालच देकर कर ग्रामीणों से पैसा ठगते हैं। इसलिए सावधान रहे, सड़क सुरक्षा के संबंध में भी लोगों को जागरुक करते हुए बतलाया, कि यातायात के नियमों का पालन करने से ही सड़क संबंधी दुर्घटना से बचा जा सकता है। वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखे एवं गाड़ी के सभी कागजात को दुरुस्त रखें। नशा पान के संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि नशा एक समाज के लिए कोढ़ है। यह मनुष्य के जीवन को खराब करता है परिवार को उजड़ता है, अपराध को बढ़ावा देता है,नशा के कारण से गृहकलेश होता है। इसलिए नशा पान से दूर होकर स्वस्थ समाज का निर्माण करने में ग्रामीण एवं युवक सहयोग करें। एवं देश के विकास में सहायक बने। डिजिटल अरेस्ट के बारे में बतलाया कि कोई भी व्यक्ति के द्वारा पुलिस अधिकारी,सीबीआई,एनआईए या जज बनकर आपको वीडियो कॉलिंग के माध्यम से या परिवार,रिश्तेदार को केस में फंसे होने या अरेस्ट होने की सूचना देकर अगर व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग करता है। तो वह डिजिटल अरेस्ट करके लोगों को ठगी कर रहे हैं । अफीम पोस्ता की खेती के बारे में भी लोगों को बतलाते हुए कहा, कि इस तरह की अगर कोई खेती करता है तो एनडीपीएस कानून के तहत में उसके ऊपर में कार्रवाई की जाएगी। अफीम /पोस्ता की खेती होती है तो प्रशासन को अबिलंब सूचना दें। तथा dial 112 के सम्बन्ध मे भी बताया गया.
करंज थाना के क्षेत्र में अब तक 17 गाँव मे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत में जागरूकता अभियान चलाया जा चूका है।