अमर शहीद वीर बुधु भगत की 233 वी जयंती में जतरा सह विकास मेला का आयोजन…
मंत्री दीपिका पांडये सिंह, सांसद सुखदेव भगत सहित कांग्रेसी नेताओं का लगा जमावड़ा…
लोहरदगा : अमर शहीद वीर बुधु भगत के 233 वी जयंती के अवसर पर जतरा सह विकास मेला का आयोजन लोहरदगा मैना बगीचा में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार दीपिका पांडेय सिंह सम्मिलित हुई. विशिष्ट अतिथि माननीय सांसद लोहरदगा लोकसभा सुखदेव भगत, अध्यक्ष समन्वय समिति राजेश ठाकुर,रविन्द्र सिंह अध्यक्ष कृषि विपनन पार्षद झारखण्ड,अनुपमा भगत चेयरमैन नगर पार्षद लोहरदगा, अभिनव सिद्धार्थ युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सम्मलित हुए। सर्वप्रथम शहीद वीर बुधु भगत के प्रतिमा पर माननीय मंत्री एवं सांसद तथा अन्य अतिथिगण माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अतिथियों का स्वागत लोक गायिका सह शिक्षका सुषमा नाग एवं टीम के द्वारा पारंपरिक नृत्य कर किया गया। माननीय सांसद सुखदेव भगत ने अपने संबोधन में कहा अमर शहीद वीर बुधु भगत को इतिहास के पन्नों में वह जगह नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी सर्वप्रथम आजादी की लड़ाई 1932 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ इनके द्वारा लड़ी गई थी तथा अपने प्राणों की बलिदान देने के साथ में अपने दो बेटों के प्राणों की आहुति भी दिए मगर इतिहास के पन्नों में जो जगह मिलनी चाहिए थी वह ना मिल पाई। वही सांसद सुखदेव भगत नगाड़ा को गले में टांग कर खूब बजाए वही मंत्री दीपिका पांडेय सिंह मुझे खुद को रोक न सकी और नृत्य मंडली संग कदम से कदम मिलाकर नृत्य कर समां बांध दिया। मौके पर कई खोढ़ा दल ने भी अपने नृत्य से दर्शकों का मनमोहा एवम सैकड़ो पहान पुजार पहुंचे हुए थे एवं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए…

