भारतीय पोस्टल एंप्लॉई यूनियन ग्रुप सी की जेनरल बोर्डि मीटिंग डोरंडा हेड पोस्ट ऑफिस कार्यालय सभागार में हुई ! जिसकी अध्यक्षता.डीवीज़नल सचिव श्री अरुण कुमार सिंह ने किया !
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पोस्टल सर्किल के चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल राकेश कुमार व निदेशक आर .बी चौधरी वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आईसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता श्री अजय राय,बी.एम.एस के प्रदेश अध्यक्ष एस.के सिंह ,बी.एम.एस के सर्किल सचिव प्रभात रंजन कृष्णमुरारी प्रसाद शामिल हुए ! कार्यक्रम का संचालन प्रभात रंजन ने किया उन्होंने आये अतिथियों को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत करते हुए विभागिए समस्याओं को प्रमुखता से रखा !
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राकेस कुमार ने कहा की हम सभी का दायित्व बनता है की विभाग की अच्छी स्कीम व गुणवता को आम लोगो तक सहजता से उपलब्ध कराये ताकि आम लोगो का विश्वास डाक विभाग पर बढ़े ! उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय से ही आगे बढ़ा जा सकता है जिस्मे आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है !
इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि भारतीय पोस्टल का एक गौरवमई इतिहास रहा है जब कहीं कुछ नहीं था ना सोशल मीडिया थी ना कहीं कोई दूसरा जरिया एक दूसरे के पास पत्र या संदेश भेजने का वही पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हम अपने दुख सुख की चर्चा अपने परिवारों से कर पाते थे ! उन्होंने कहा कि वर्तमान में इसकी माली हालत काफी गंभीर है और यह घाटे में जा रहा है जिस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है ! साथ ही अजय राय ने रांची के पीएनटी कॉलोनी की दुर्दशा की ओर चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि विभाग का इतना बड़ा कालोनी राजधानी के बीचो बीच आज काफ़ी जर्जर और ख़राब अवस्था में है ,कल तक यहां लोग बाहर से घूमने आया करते थे मगर आज इसकी इस्थिति बहुत ही बद से बदतर हो गई है और आज यहां नशेड़ियों और आपराधिक छवि के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है जिस पर विभाग को गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की जरूरत है और उस धरोहर को बचाने की ताकि पोस्ट ऑफिस के विभागीय लोग अपने परिवार के साथ अच्छे माहौल में रह सके !