डेंगू के मद्देनजर फॉगिंग से संबंधित सघन ड्राइव चलाया गया

0

RANCHI

राजधानी में डेंगू का प्रकोप आज भी जारी रहा। रांची नगर निगम को रिम्स से डेंगू से संबंधित मरीजों की सूची प्राप्त हुई. जिसमें कुल पांच मरीज जो रांची नगर निगम क्षेत्र के थे, जो दर्जी मोहल्ला डोरंडा, कर्बला चौक, हिल व्यू बरियातू, सर्कुलर रोड लालपुर एवं मिल्लत कॉलोनी बारियातू के निवासी हैं।

उक्त सूची प्राप्त होते ही रांची नगर निगम द्वारा अविलंब फागिंग से संबंधित सघन ड्राइव उक्त सभी स्थलों पर चलाया गया. साथ ही साथ इस सूची को Vector Borne Disease कार्यालय को उपलब्ध कराई गई, जिससे उक्त क्षेत्र में लार्वा की पहचान करते हुए अभिलंब लार्वा को नष्ट कराया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here