झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के आज जापान कोरिया, चीन थाईलैंड और तीसरा मैच इंडिया मलेशिया के बीच खेला गया।
इन मैचों में अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम और मिथलेश ठाकुर एवं विकास आयुक्त, झारखंड अरूण कुमार सिंह, डीआईजी अनूप बिरथरे आदि उपस्थित रहे।
जापान बनाम कोरिया
जापान ने 4-0 से कोरिया को पराजित कर दी। जापान टीम की खिलाड़ी नगाई हाजुकी ने आज अपना 200वां अंतराष्ट्रीय मैच पूरा किया। इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं विकास आयुक्त, झारखंड अरूण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से इस जापानी महिला खिलाड़ी की उपलब्धि पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
चीन बनाम थाईलैंड
झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के बीच 28 अक्तूबर खेले गए चीन बनाम थाइलैंड के दूसरे मुकाबले में चीन ने थाइलैंड पर 6/0 से जीत हासिल की। साथ ही चीन की टीम की जोंग जियाकी को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इंडिया बनाम मलेशिया
तीसरा मैच मेज़बान भारत और मलेशिया के बीच खेला गया जिसमें भारत ने मलेशिया को 5-0 से मात देते हुए लगातार दो मैच में जीत हासिल कर ली है, ज्ञात हो कि एक दिन पहले भरता ने थाईलैंड को बड़े अंतराल से मात दी थी। मैच में बेहतरीन प्रर्दशन के लिए भारतीय टीम की वंदना कटारिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गयाजबकि मलेशिया ने अपने दोनो मैच में हार हासिल की है
नागपुरी गाने पर झूमे दर्शक
नागपुरी सुपर हिट सॉंन्ग कोई दीवाना, पागल कहैं न, कोई तो मोके गझाल कहैं न के धुन पर दर्शक झूम उठे। हाथों में तिरंगे लिए जमकर डांस किए। करीब 10 मिनट तक सभी स्टैंड के दर्शक खूब इंन्जॉय किए। मोबाइल के टार्च जलाकर भी मस्ती किए। बीच बीच में बॉलीवुड के गाने पर भी लोग थिरके। भारत का मैच देखने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर था। सभी स्टैंड दर्शकों से पूरा भरा हुआ था। पहले दिन से ज्यादा दर्शक स्टैडियम में मैच देखने आए।
सिमडेगा से 150 हॉकी खिलाड़ी मैच का लुत्फ उठाए
भारतीय टीम में शामिल झारखंड की स्टार खिलाड़ी सलीमा टेटे व संगीता कुमारी का मैच देखने के लिए उनके जिले से खेलप्रेमी व खिलाड़ी मैच देखने पहुंचे। हॉकी झारखंड की ओर से यह व्यवस्था कराई गई। 150 खिलाड़ी सीनियर व जूनियर स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाए। वहीं, गुमला से भी 100 खिलाड़ी मैच देखें।