I.N.D.I.A. Boycott 14 Media Anchor
इंडिया ‘ के घटक दलों ने गुरुवार को फैसला किया कि वे देश के 14 टीवी एंकर के प्रोग्राम में प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे यह फैसला ‘ इंडिया ‘ की मीडिया से संबंधित समिति की बैठक में लिया गया . कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने एंकरों की सूची जारी करते हुए लिखा कि रोज शाम पांच बजे से कुछ चैनलों पर नफरत की दुकानें सजायी जाती हैं . हम नफरत के बाजार के ग्राहक नहीं बनेंगे , हमारा उद्देश्य है नफरत मुक्त भारत.
जारी सूची में अर्णब गोस्वामी , अमीष देवगन, चित्रा त्रिपाठी , रुबिका लियाकत , सुधीर चौधरी , अदिति त्यागी , अमन चोपड़ा , आनंद नरसिम्हन , ‘ अशोक श्रीवास्तव , गौरव सावंत , नविका कुमार , प्राची पराशर , शिव अरुर और सुशांत सिन्हा शामिल हैं .
भाजपा ने की आलोचना
इधर , भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘ इंडिया के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि उसके घटक दो ही काम कर रहे हैं , एक सनातन संस्कृति को कोसना और दूसरा मीडिया को धमकी देना . केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने विपक्षी गठबंधन के इस कदम की तुलना आपातकाल से की . केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कदम उनकी हताशा को दर्शाता है . हर दिन कांग्रेस और उनके सहयोगियों के नेता कहते हैं कि वे सनातन धर्म को नष्ट कर देंगे और हिंदुओं का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते , अब उन्होंने पत्रकारों का भी बहिष्कार शुरू कर दिया है और मुकदमे दर्ज कर रहे हैं .
‘ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ‘ ने बहिष्कार को लोकतंत्र पर हमला करार दिया .