प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान को देखते हुए अंचल अधिकारी भ्रमण कर मिले पीड़ितों से….
डोर टू डोर पहुंचे अंचल अधिकारी पीड़ितों से मिलकर जाने उनका हाल यथा संभव मदद का किए वादा
भरनो गुमला : शुक्रवार को हुए भारी बारिश एवम ओलावृष्टि से नुकसान का जायजा लेने शनिवार को अंचल अधिकारी अविनाश कुजूर डुड़ीया पंचायत के परवल गाँव पहुंचे हुए थे साथ ही पंचयात के अन्य गांव में घूम कर नुकसान का आकलन कर लोगों से मिलकर उनकी वस्तु स्थिति से अवगत हुए और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों को मुआवजा लेने के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया बतलाये। साथ ही अंचल में कार्यरत अन्य कर्मचारियों को प्रखंड में हुई ओलावृष्टि एवम आंधी से हुए नुकसान का आकलन कर प्रभावित लोगों का सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। साथी प्रकृति आपदा से प्रभावित हुए लोगों से अपील करते हुए कहे प्रभावित लोग स्थल का फोटो बैंक पासबुक आधार कार्ड जमीन का रसीद एवं आवेदन के साथ में अंचल कार्यालय में यथाशीघ्र जमा करें।साथ में राजस्व कर्मचारी बलराम भगत एवम अंचल के कर्मी मौजूद रहे.



