16.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी को पुलिस ने खोजकर नष्ट किया गया

प्रतिबंधित भा ० क ० पा ० ( माओ 0 ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा , अनमोल , मोछु , चमन , कांडे , अजय महतो , सागेन अंगरिया , अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है , जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस , कोबरा 209 BN , 203 BN , 205 BN , झारखण्ड जगुआर एवं सी 0 आर 0 पी 0 एफ 0 60BN , 197 BN , 157 BN , 174 BN , 193 BN , 134 BN , 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है ।


इसी क्रम में दिनांक 10.10.2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा , छोटा कुईड़ा , मारादिरी , मेरालगड़ा , हाथीबुरू , तिलायबेड़ा बोयपाईससांग , कटम्बा , बायहातु , बोरोय , लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी , राजाबासा , तुम्बाहाका , रेगड़ा , पाटातोरब , गोबुरू , लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है । अभियान के दौरान आज दिनांक 18.12.2023 को सोनुवा थानान्तर्गत ग्राम कुदाबुरू के आस – पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 03 ( तीन ) I.ED बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है । संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है ।

बरामदगीः- 1. 05-05 KG T 02 I.E.D. 2.04 KG का 01 I.E.D.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles