22.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

ऐतिहासिक जीत को जनता को समर्पित करता हूं: जिग्गा सुसारण होरो

ऐतिहासिक जीत को जनता को समर्पित करता हूं: जिग्गा सुसारण होरो

Repoet: Asgar Ezaj

गुमला भरनो : विधायक जिगा सुसारन होरो का विजय जुलूस, सैकड़ों की संख्या में जुटी भीड़। प्रखंड में बुधवार को सिसई विधानसभा के नवनिर्वाचित झामुमो विधायक जिगा सुसारन होरो का विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गई ।जुलूस में जेएमएम और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थको ने डीजे साउंड में नाचते हुए जमकर आतिश बाजी कर जीत का जश्न मनाया ।कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के चेहरे पर अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी ।वहीं जीत की खुशी में खूब आतिशबाजी करते हुए जिग्गा सुसारन होरो जिंदाबाद,हेमंत सोरेन जिंदाबाद,शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।झामुमो के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहली बार झामुमो के दो बड़े चेहरे सीएम हेमंत सोरेन व उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के सफल नेतृत्व में इतनी सीटें व इस प्रकार की ऐतिहासिक जीत मिला है। इसके लिए हम सभी भरनो प्रखंड क्षेत्रवासियों को आभार प्रकट कर रहे हैं ।मौके पर विद्यायक जिग्गा सुसारन होरो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया और कहा ये जीत आम जनता की जीत है,उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले पांच सालों में विकास की गंगा पूरे क्षेत्र में बहाने का काम करेगी।विजय जुलुश की शुरुआत मिशन चौक झामुमो कार्यालय भरनो से करते हुए स्कूल चौक,ब्लॉक चौक,बस्ती बाजार टांड़ में जाकर समाप्त हुआ।जुलूस में विधायक भी अपने गाड़ी से उतर कर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नाच गान किया । मौके पर अभिषेक लकड़ा,जॉनसन बाड़ा,शमशाद खान,जहांगीर आलम,अजहर अली,सुकेश उरांव,जयराम उराव,दिलीप उराव,पंचू उरांव,विजय प्रताप भगत सोबराती अंसारी,शकील खान,अजय राम,बुद्धदेव उरांव, मकसूद अंसारी,आकाश उरांव,रमेश तिर्की ,अफरोज खान,साबिर फरास, जाबू फरास,मीर गुलजार, आशिफ नदीम,मीर अनवर, हकीम खान सहित सैकड़ों की संख्या झामुमो,कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles