जत्था का खानकाह मे फूल माला से स्वागत
रांची । खानकाह मजहरिया मुनअमिया फिरदौस नगर डोरंडा रांची के सज्जादा नशी व ईमाम जामा मस्जिद जैप 1 गुरुवार को उमरा कर वापस रांची लौटे। जिनका खानकाह मे उनके अकीदतमंद और मुरीदानो ने फूल माला पहना कर हुजूर का एवम पूरे जत्थे का स्वागत किया गया।बता दें पिछले महीने हुजूर उमरा के लिए 28 जनवरी को जद्दा रवाना हुए थे। इनके साथ हुजूर की अहलिया शमसी छोटे बेटे मौलाना सैय्यद अबू राफे तीबरानी, हसन बाबू, रजिया बेगम, सहाबुद्दीन कादरी, दिलबर हुसैन, सहादत हुसैन, मोहम्मद कमालुद्दीन, मोहम्मद अकमल हुसैन सहित अन्य लोग जत्था मे शामिल थे।