विश्व महिला दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुई माननीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की…
चैनपुर गुमला : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के बरवे मैदान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया बतौर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग झारखंड विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री श्री बंधु तिर्की सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पुष्पगुच्छा एवं अंग वस्त्र देखकर अतिथियों का स्वागत किया गया तथा माननीय मंत्री के द्वारा सर्व प्रथम लांस नायक परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
माननीय मंत्री कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने संबोधन में कहा अनुमंडल स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया जाएगा जिससे कृषक पशुपालक की आवश्यकता को देखते हुए तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कृषक लाभान्वित हो सके। तथा सरकार की चल रही योजनाओं से जुड़कर कृषक को लाभ उठाने का अपील किए। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चैतू उरांव,अनुमंडल अधिकारी पूर्णिमा कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा, अंचल अधिकारी दिनेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, थाना प्रभारी कुंदन चौधरी,जिप सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया अनुज बिना, मुखिया प्रियंका असुर,अल्बर्ट तिग्गा, मुख्तार आलम, आफताब आलम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।





