स्कूल के पीछे रहता है। मनचलों का अड्डा भयभीत रहती है स्कूली छात्राएं एवं शिक्षिकाएं।
Report: Asgar Ezaj
गुमला/भरनो :- भरनो प्रखंड मुख्यालय के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय एवं प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल भरनो के परिसर में पुराना खंडहर बिल्डिंग का भवन मौजूद है। स्कूल संचालन के समय में वहां दर्जनों मनचले युवक आकर बैठे रहते हैं। एवं शराब का सेवन करते हैं। साथ ही बालिकाओं के ऊपर में फबतियाँ कसते जिससे स्कूली छात्राएं एवं शिक्षिकाएं काफी भयभीत रहती है। कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षाकाओं ने बतलाया कि कई बार इन युवको को समझने का प्रयास किया गया मगर यह बात नहीं मानते हैं। बालिकाएं जब शौच के लिए जब बाहर जाती है तो उनके ऊपर में भी नजर गड़ाए रहते हैं। जिससे हम काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। संचालित कक्षा के अगल-बगल में घूमते हैं एवं खिड़की से ताक झांक करते हैं। पुरानी प्रोजेक्ट स्कूल की बिल्डिंग में शराब का सेवन भी करते हैं। मीटिंग के सिलसिले में प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव भी मौके पर कन्या मध्य विद्यालय पहुंचे हुए थे। उनको इस संबंध में जब सूचना दी गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर अभिलंब कार्रवाई करने की मांग करेंगे चुकी बच्चियों की सुरक्षा की बात है उसमे किसी प्रकार की समझौता नहीं होगा। स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चियों को सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा। दो कन्या विद्यालय यहां पर मौजूद है जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चियाँ पढ़ती है। और इसके अगल-बगल में इस तरह का कृतय होना वाकई में शर्मनाक है। हालांकि स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में सूचना दी जा चुकी है अब इसमें क्या कार्रवाई होती यह तो समय ही बतलाएगा।