आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के शादी के 18 साल हो गए. हेमंत सोरेन इस वक्त जमीन घोटाले मामले में ed के रिमांड पर हैं.
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के पूराने अकाउंट पर अपनी शादी के 18वीं सालगिरह पर पोस्ट करते हुए जो लिखा वो ये है
झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा। आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे। मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं। आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमन्त जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी।~ कल्पना मुर्मू सोरेन