हावड़ा-सीएसएमटी मेल की 18 बोगियां पलटीं, 3 की मौत कई घायल..! देखें तस्वीरों मे
30.07.2024 को रात्रि 3:45 बजे सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में बॉम्बे हावड़ा मेल एवं एक मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में मुंबई हावड़ा मेल अपलाइन के B4 कोच में यात्रा कर रहे 2 पुरुष यात्रियों के मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। घायलों का आकलन किया जा रहा है।
रेलवे एवं जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है।
CKP हेल्प लाइन नंबर. रेलवे 72770, बीएसएनएल नंबर. 06587- 238072 CKP पर उपलब्ध कराया गया है। रेलवे नंबर 73523 और बीएसएनएल नंबर 0657-2290324 (1072) ।
इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु जिला प्रशासन, सरायकेला खरसावां द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है:-
6204800965
8789080490
घायल लोको पायलट अफताब अंसारी की तस्वीर
चक्रधरपुर मंडल में ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा – सी एस टी एम (मुम्बई) मेल हादसे के बाद ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी