1297 लोगो का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
सीसीएल द्वारा कमान क्षेत्रों में श्रवण संबंधी जांच एवं इलाज के लिए सीसीएल प्रबंधन द्वारा दिनांक 24.06.24 से स्वास्थ्य जांच अभियान की शुरुवात की गयी थी । कमान क्षेत्रों में गांधीनगर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा श्रवण शक्ति आकलन करने के लिए कुल 19 निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 1297 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सीएमडी सीसीएल श्री निलेन्दु कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सीसीएल द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य संबन्धित शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्र मे रहने वाले कर्मियों एवं हितधारकों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकें ।
परियोजना क्षेत्र के पास रहने वाले निवासियों ने सीसीएल के इस पहल पर प्रसन्नता जाहिर की और सीसीएल का आभार व्यक्त किया।