सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो में प्रोजेक्ट आशा के तहत हेल्थ कैंप का आयोजन..
एम्स की प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ममता भूषण सिंह ने मिर्गी के सैकड़ो मरीजों का इलाज की..
बिना दवा के मिर्गी के अधिकतर मरीज बीमारी को फेस कर रहे हैं। डॉ ममता भूषण सिंह..
भरनो (गुमला):- स्वास्थ्य विभाग एवं गुमला प्रशासन के तत्वाधान में प्रोजेक्ट आशा के तहत बृहद हेल्थ कैंप का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो में किया गया। मिर्गी बीमारी का जाँच परामर्श देते हुए मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई गई। दिनांक 12 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मिर्गी के नए रोगियों जांच एवं इलाज हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिल्ली एम्स की प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ममता भूषण सिंह के द्वारा मिर्गी रोगियों का जांच एवं इलाज किया गया तथा परामर्श दी गई। मिर्गी से संबधित जानकारी देते हुए डॉ ममता भूषण सिंह ने बताया कि यह एक मानसिक बीमारी है जो मुख्यत आनुवंशिकी,सिर पर चोट लगना,ब्रेन ट्यूमर ,मनोभ्रंश,अत्यधिक शराब या नशीली दवाओं का सेवन,शिशु के जन्म के दौरान मस्तिष्क में विकृति के कारणों से ये बीमारी होती हैं। तथा भरनो में जितने भी मिर्गी के मरिज है बिना दवा के बीमारी को फेस कर रहे हैं यह अनावश्यक है इसके लिए समाज में जागरूकता लाना होगा। इस बीमारी का सरल तथा सस्ता इलाज से मरीज ठीक हो सकते हैं.इसके साथ ही इसके लक्षण की पहचान, बचाव तथा दवा समय नियमित से लेने की बात कही। शिविर में भरनो प्रखंड के अलावा सिसई,घाघरा,बिशुनपुर, कामडारा,बसिया के सैकड़ो मरीजों की जांच करने के बाद निशुल्क दवा दिया गया।उक्त शिविर को लेकर पूर्व में ही सीएचसी भरनो द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है।ताकि इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा मरीज लाभ उठा सके। मौके पर साइकाइट्रिक शारीब अहमद, प्रभरी डॉ जाहिद अख्तर, डॉ आनंद लाल, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट विजय नायक, सुमन कुल्लू, फहीम चौधरी तथा हॉस्पिटल के सभी कर्मी मौजूद रहे।
नोट : इस हेल्थ कैंप को सफल बनाने में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का सहयोग रहा।




