19.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

केवल 37 हज़ार 786 रुपए में हज उमराह

रिमशा टूर एंड ट्रेवल्स का उदघाटन, झारखंड बिहार में सबसे सस्ता हज उमराह कराने का वादा

मात्र 37 हजार में 21 दिसंबर को दिल्ली टू दिल्ली होगा रवाना

सभी ज़ायरिनो को दो माह पहले आज ही एयर टिकट मुहैया कराया गया

रांची : रिमशा टूर एंड ट्रेवल्स हज उमराह सर्विस , सेंट्रल स्ट्रीट, रूप महल के सामने हिंदपीढ़ी ,रांची का विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर बोलते हुए डायरेक्टर आफताब आलम उर्फ राजा और फ़िरोज़ आलम ने कहा हमारी कंपनी हज उमराह और जियारत की सुविधा लोगों को कराती है। हमारे यहां उमराह पैकेज में एयर टिकट उमराह वीज़ा , मक्का के नजदीक आवास, वीजा प्रोसेसिंग, स्थानीय परिवहन, 5 लीटर ज़मज़म, इन्सुरेंस और भोजन सहित कई अन्य सुविधा दिए गए हैं। इसमें पूरी यात्रा के दौरान धार्मिक मार्गदर्शन की भी सहायता शामिल है। हज और उमराह में जितने भी जगह की ज़ियारत कराई जाती है सभी जगह की ज़ियारत कराई जाएगी। रिमशा टूर एंड ट्रेवल्स ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ भारत में हज उमराह और जियारत के लिए एक अग्रणी गाइड रहा है। आने वाले समय में हम झारखंड में भी अपनी अच्छी सेवा यहां के लोगों को देने के लिए तैयार हैं। हम आपके इरादे से लेकर आपके हज उमराह और जियारत के पूरा होने तक हर कदम पर आपके साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां से पहले उमराह का ग्रुप 21 दिसंबर को रांची से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली और दिल्ली से कुवैत और कुवैत से जद्दा रवाना होगी। इस मौके पर सभी ज़ायरिनो के बीच दो माह पहले एयर टिकट और उमराह किट का वितरण किया गया। राजा ने कहा कि हम बिज़नस नही खिदमत करना चाहते हैं। इस मौक़े पर डायरेक्टर आफताब आलम फिरोज आलम, मोहम्मद इमरान, मज़हर इमाम, खैरुल खान, मोहम्मद इस्लाम, मो अनवर, सज्जाद इदरीसी समाजसेवी, एजाज गद्दी, नवाबुद्दीन,खुर्शीद आलम, हाजी जसीम समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles