हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीज के शुभ अवसर पर गोरखा समाज की महिलाओं एवं चेली बेटियों के लिए समाजसेवी एवं गोरखा स्पोर्ट्स अकैडमी के अध्यक्ष रितेश कुमार थापा के द्वारा रविवार को तीज दर मिलन समारोह का आयोजन डोरंडा जैप 1 स्तिथ टीकू हॉल मे किया गया।कार्यकृम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रजवालित के साथ हुआ।
तीज दर मिलन से तात्पर्य है कि चेली बेटियों को अपनी मायति की तरफ से दर (भोज) का कार्यक्रम दिया जाता है जिसमें स्वादिष्ट से स्वादिष्ट व्यंजनों को परोसे जाने की संस्कृति है।इसका आयोजन तीज से कुछ दिन पूर्व किया जाता है। मौके पर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल पूजा थापा एवं झारखंड आंदोलनकारी चिंहित नाम श्रीमती पुष्पा बारदेवा को आयोजक रितेश कुमार थापा ने मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर चेली बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यकृम प्रस्तुत किये गए।
आयोजन मे आई हुई चेली बेटियों को रितेश कुमार थापा ने शॉल और बुके देकर अभिवादन की वही चेली बेटियों ने भी हर साल इस तरह के शांदार आयोजन के लिए आयोजक रितेश कुमार थापा को शाल माला और उपहार देकर अभिवादन एवं धन्यवाद किया।
मौके पर आयोजक रितेश कुमार थापा ने सभी चेली बेटियों को कहा कि मैं आपके हर सुख दुःख मे आपके लिए हमेशा खड़ा हुँ। आपके लिए हर वर्ष इसी तरह से कर्यकृम आयोजित करता रहूँगा और समाज के मान सम्मान के लिए कार्य करता रहूँगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे मुख्य रूप से सावित्री गुरुंग, भाभा प्रधान,अरुण प्रधान, मन कुमार तामांग, प्रकाश प्रधान, करुणा रॉय, रीना थापा, सुश्मिता छेत्री, कल्पना छेत्री, दुर्गा इंद्राणी आदि का मुख्य योगदान रहा।