Report : Shahid Khan
रांची। गोरखा उत्कर्ष यूथ एसोसिएशन की ओर शनिवार को गोरखा रॉक्स चैरिटी शो का आयोजन जैप 1 स्थित टीकू हॉल मे किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई जिसके बाद सोलो डांस, ग्रुप डांस, स्टैंड अप कॉमेडी, पयोतरी आर्ट एग्जिबिशन सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में रॉक बैंड का परफॉर्मेंस हुआ जिसमें सोनू छेत्री, फोर लीफ क्लोवर, हाईवे 69, एंड्यक्ष,धर्मा 2.0, मेलोडी एडिक्ट्स, 10 टेक्स्ट, विश्वास थापा आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उर्मिला प्रधान पति विनय प्रधान के इलाज(दोनों किडनी फेल)के लिए आर्थिक सहयोग पहुँचना था,जो गोरखा उत्कर्ष यूथ एसोसिएशन की ओर से चैरिटी शॉ आयोजित कर लगभग 2 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं वार्ड 45 के भावी पार्षद प्रत्याशी रितेश कुमार थापा, विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरेश कुमार श्रीवास्तव एवं नन्द किशोर चंदेल और अन्य अतिथि के रूप में अरुण प्रधान मन कुमार तमांग ,पुलिस मेंस एसोसिएशन ग्रुप, जैप 1 बटालियन के सूबेदार मेजर सुनील प्रधान सहित कमिटी के सभी सदस्य शामिल रहे।








