Shahid Khan/Police Public Reporter
एक बार फिर से हेमंत सोरेन को रांची की सड़कों पर खड़ा देखा जा सकता हैं.!
हालाकि अभी हेमंत सोरेन ई डी के गिरफ्त में हैं लेकिन रांची की सड़कों और चौक चौराहों पर हेमंत आजाद खड़े दिखाई दे रहे हैं..
ये कोई गलत खबर नहीं है
लेकिन बात यूं हैं कि आज रांची की सड़कों पर चारो तरफ हेमंत सोरेन की बड़ी बड़ी पोस्टरों के साथ अदम कद से भी बड़ी बड़ी तस्वीरों के साथ जेएमएम ने बैनर लगाए है जिसमे एक कोने में शिबू सोरेन और सीएम चांपई सोरेन भी हैं…
ऐसा लगता है कि झामुमो अपने कद्दावर नेता जो जेल में जाकर आदिवासी समाज को राजनीतिक रूप में मजबूत करने में सफल दिखाई दे रहे है और अपनी राजनीकि करियर के साथ साथ पार्टी को भी मज़बूत करने की दिशा में अग्रसर है जिसका असर आने वाले विधान सभा और लोकसभा चुनावों में विपक्ष को परेशान करने के लिए काफी हैं….!
बाकी तस्वीरे सब बयां करती हैं ..!