अब रांची के लोगों को मुंबई दिल्ली जाने की जरूरत नहीं :डॉ आस्था बॉल
यहां सभी स्कीन और दांत से जुड़े समस्याओं का अत्याधुनिक उपकरण के साथ इलाज उपलब्ध.
रांची : डॉ आस्था बॉल ने अपने प्रीमियम कॉस्मेटिक और डेंटल क्लिनिक “कॉस्मो डेंट 360” का शुभारंभ रविवार को कौशल्या हेरिटेज दूसरी मंज़िल कोटक बैंक के ऊपर हिनू रांची में भव्य उद्घाटन किया। मौके पर रांची की पूर्व मेयर सह सदस्य राष्टीय एसटी/एससी आयोग डॉक्टर आशा लकड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर क्लीनिक का उद्घाटन किया। मौके पर डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि सभी लोग सुंदर दिखना चाहते हैं, कॉस्मेटिक के लिए स्कीन केयर के लिए डॉ की जरूरत होती हैं इसके लिए रांची और झारखंड वासियों को अब कही जाने की जरूरत नहीं होगी ये सारी सुविधा कॉस्मोडेंट 360 मे उपलब्ध है। अब रांची के लोगों को मुंबई दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। मौके पर संचालक डॉ आस्था बॉल ने कहा कि इस नए क्लिनिक में दंत चिकित्सा के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए उन्नत कॉस्मेटिक और लेजर उपचार की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जहां आप कॉस्मेटिक उत्कृष्टता और शानदार मुस्कान के साथ डॉक्टर आस्था बॉल इलाज से सेवा देंगी। उन्होंने कहा कि बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी के साथ सारे आधुनिक तकनीक के उपकरण यहां दांत से संबंधित और स्किन केयर से संबंधित सारी आधुनिक सुविधा से ईलाज उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यहां ब्राइडल स्कीम केयर ट्रीटमेंट, कैनिंग ट्रीटमेंट, छाइ और एंटी ऐजिंग समेत स्क्रीन से जुड़ी बिमारियों का अत्याधुनिक इलाज और दांत के सभी बीमारियों के सारे आधुनिक उपकरण के साथ इलाज किया जा रहा है। डॉ आस्था बॉल ने कहा कि ओपनिंग ऑफर में ग्राहकों को एक महीने के लिए परामर्श मुफ्त दी जा रही है। इस मौके पर डॉक्टर आस्था बॉल, प्रिंस राज श्रीवास्तव ,सतीश श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।






