रांची सिटी एस पी राज कुमार मेहता के नेतृत्व में रांची शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए रांची के मेन रोड के अल्बर्ट एक्का चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक पैदल मार्च किया गया। नो पार्किंग मे खड़े वाहनो का चलान काटा गया और साथ ही दुकानदारो एव लोगो से आग्रह किया कि खुद और दुसरो को भी नो पार्किंग और सड़क पे वाहन खड़ा न करे और ना ही खड़ा करने दे। जाम होने से सारी जनता परेशान रहती है, साथ ही एम्बुलेंस को भी रास्ता नही मिल पाता। आम जनता पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।
इस मुहिम मे ट्रैफिक डी एस पी, कोतवाली डी एस पी, कोतवाली थाना प्रभारी, डेली मार्केट थाना प्रभारी, हिन्दपीढ़ी थाना प्रभारी के साथ साथ इंफोर्समेंट टीम भी मौजूद रही।