जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के प्रांगन में झंडोत्तोलन किया गया

0


khanshahidppr@gmail.com Ranchi : हमारा संविधान भारतीय गणतंत्र का प्रहरी 75 वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के प्रांगन में मुख्य अतिथि सह विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिन्हा एवं प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का झंडोत्तोलन किया। विद्यालय के छात्र प्रमुख व सेंट्रल कमांडर आयुष कुमार सिंह के नेतृत्व में स्कूल ग्रुप, NSS एवं NCC के 120 छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर समुदाय ने झंडे को सलामी दी।
विद्यालय के गायक दल ने ‘भारत के कोने-कोने से हम सब बच्चे आये हैं … ‘ एवं ‘हम उगते सूरज हैं .. ‘ जैसे देश भक्ति गीतों से वातावरण को ओत प्रोत कर दिया।


प्राचार्य समरजीत जाना ने गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया एवं छात्रों को संविधान को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों का एक गौरवशाली इतिहास एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। विविधता में एकता ही हमारी शक्ति है। हम एक हैं और एक रहकर ही विकसित भारत की संकल्पना को पूरा कर सकते हैं। यह संविधान ही हमारे अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करता है अतः हमें आदर्श नागरिक बनकर संवैधानिक मार्ग पर चलकर गणतंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।


वहीं मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सभी के लिए आज का दिन उत्सव का है। यह वह दिन है जिसके कारण प्रत्येक नागरिक सुकून से सांस लेना सीख पाया। इसी दिन संविधान निर्माताओं ने हस्तलिखित संविधान का प्रारूप तैयार कर अपने हस्ताक्षर किए थे। यह संविधान सभी नागरिकों को समान अवसर और अधिकार प्रदान करता है। आज हम जिस क्षेत्र में चाहे उस क्षेत्र में जा सकते हैं। यही कारण है कि आज हम पिछड़े राष्ट्र से विकसित राष्ट्र बनने की ओर उन्मुख हो रहे हैं। आगे उन्होंने आगामी 12वीं एवं 10वीं के होने वाले परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं शुभकामनाएँ भी प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here