16.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

सीसीएल में पाँच दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुरू

आज 03 सितम्‍बर को सीसीएल मुख्यालय, राँची स्थित ‘उमंग सभागार’ में केन्‍द्रीय अनुवाद ब्‍यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्‍वावधान में सेन्‍ट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड द्वारा पाँच दिवसीय (03-07 सितम्‍बर, 2024) ‘अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य कार्यालयीन कार्यों में सरलता, सहजता और शब्‍दावली की एकरूपता के साथ-साथ कार्मिकों के अनुवाद कौशल को बढ़ाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएल के निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र ने किया।

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्‍य प्रशिक्षक के रूप में केन्‍द्रीय अनुवाद ब्‍यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से आए सहायक निदेशक श्रीमती लेखा सरीन एवं सहायक निदेशक श्री जगत सिंह रोहिल्ला ने संघ की राजभाषा नीति के साथ-साथ कार्यालयीन अनुवाद की मूलभूत प्रक्रियाओं के बारे में बताया।

अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने अपने संबोधन में आयोजकगण को बधाई देते हुये कहा कि कार्यालयीन कार्य में ऐसी हिंदी का प्रयोग करना चाहिए जो सभी को समझ में आये और मुझे यह विश्वास है कि यह कार्यक्रम निश्‍चय ही लाभदायी होगा। उन्‍होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुये कहा कि इस अवसर का पूर्ण लाभ लें और हमारे आंतरिक रिसोर्स बनकर अपने साथी कर्मी से भी इस ज्ञान को साझा करें।

पहले दिन के सत्र में मुख्‍य वक्‍ता श्रीमती लेखा सरीन एवं श्री जगत सिंह रोहिल्ला ने राजभाषा हिंदी के विभिन्‍न पहुलओं जैसे राजभाषा नीति, अनुवाद में सरलता कैसे लायें आदि विषयों पर विस्‍तार से चर्चा की। इस दौरान अनुवाद में व्‍यवहारिक समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक (अधि.स्था./राजभाषा) श्री संजय ठाकुर, डॉ. दिविक दिवेश, श्री बलिराम सिंह एवं अन्य के सक्रिय सहयोग से किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles