बिना लाइसेंस के श्रमिको दूसरे प्रदेश में ले जाने वाले एजेंट,सरदार,दलालों पर एफआईआर दर्ज होगा।
श्रमिकों को बाहर ले जाने वाले एजेंट सरदार को चिन्हित करने का कार्य पंचायत समिति सदस्य करेंगे।
भरनो गुमला : भरनो प्रखंड कार्यालय सभागार में श्रम विभाग द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज,प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उराव, पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। झारखंड के श्रमिकों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए. श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज ने कार्यशाला में आए सभी मजदूरों को श्रम कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किए एवं प्रवासी श्रमिक को सरकार से मिलने वाली लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध काराये । प्रवासी श्रमिक को दूसरे प्रदेश ले जाने वाले एजेंट,सरदार को चिन्हित करने का जिम्मा पंचायत समिति सदस्यों को दिए। वैसे एजेंट,सरदार जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है और दूसरे प्रदेश में मजदूरों को ले जाते हैं उनके ऊपर में कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उराव ने भी सभी मजदूरों को श्रम कार्ड बनाने का निर्देश दिए एवं बड़े स्तर पर श्रमिकों को जागरूक करने के लिए विभाग से आग्रह किए। कार्यशाला में पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम ने श्रम अधीक्षक के समक्ष प्रवासी श्रमिकों को होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराते हुए बतलाएं की श्रमिकों की मृत्यु दूसरे प्रदेश में हो जाती है वैसी स्थिति में जानकारी के अभाव में श्रम विभाग से मिलने वाली लाभ को नहीं जान पाते हैं और मृतक श्रमिक का शव उनके पैतृक गाँव तक नहीं पहुंच पाता है। प्रवासी श्रमिक को दूसरे प्रदेश ले जाने वाले एजेंट सरदार भी श्रमिकों का शोषण करते हैं मजदूरी भुगतान नहीं करते हैं एवं प्रवासी श्रमिक की मृत्यु होने उनके शव उनके पैतृक गांव तक लाने में सहयोग नहीं करते हैं। वैसे एजेंट को चिन्हित कर उनके ऊपर में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मौके पर श्रमिक मित्र रंजीत उराव, श्रम विभाग कर्मी नील मनीष कुजूर, पंचायत समिति सदस्य बिरसा उराव शहीत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।




