फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 फ़रवरी से होगी शुरू….
………………………………………..
गुमला चैनपुर : – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के तत्वाधान में दिनांक 10 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक MDA (मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम के तहत हाथी पांव (फाइलेरिया) की दवा खिलाई जाएगी ! जिसका शुभारम्भ….
10 फरवरी को बूथ पर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में पूर्वाह्न 11:00 बजे जिला परिषद सदस्य एवम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा स्यंयुक्त रूप उदघाटन किया जाएगा।तथा 11 से 25 फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया दीदी द्वारा सबके घर घर जाकर हाथी पांव (फाइलेरिया) से बचाव की दवा दिया जायेगा, इस दवा को हर 03 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को खाना अनिवार्य है।
फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है।
फाईलेरिया संक्रमण से हाथ,पांव एवं अंडकोष में अधिक सूजन होता है !
यह दवा सभी सरकारी अस्पताल, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में मुफ्त मिलती है!

निवेदक
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री यादव बैठा,धर्मनाथ ठाकुर प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चैनपुर।