रांची : अफगानिस्तान, पेशावर और पंजाब के अलावा अन्य स्थानों के लाजवाब व्यंजनों का मजा होटल रैडिशन ब्लू में चल रहे नार्थ इंडियन फ्रंटियर फूड प्रमोशन में उठाया जा सकता है। इन जायकेदार व्यंजनों में जी ललचानेवाले चाट से लेकर विभिन्न तरह के कबाब और अन्य आइटम शामिल है। फूड प्रमोशन सात जून से 16 जून तक चलेगा। होटल के अनुसार, इस आयोजन का मकसद अफगानिस्तान, पेशावर और पंजाब के ऑथेंटिक और पारंपरिक वेज और नॉन वेज व्यंजनों को ग्राहकों को परोसना है। इन व्यंजनों का मजा होटल के लॉबी के वाटरफ्रंट रेस्टोरेंट में शाम सात बजे से लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि रेडिशन रांची द्वारा समय समय पर ऐसे ही अनेकों फूड फेस्टिवल का आयोजन कर चुकी है जिसके रांची वासियों ने काफी सराहा है और विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाया है, अब आप नॉर्थ इंडियन फूड का एंजॉय करें।