हेमंत सोरेन पर आज का पूरा घटनाक्रम
पहले झारखंड ED की टीम सुबह तकरीबन 7:30 बजे दिल्ली के शांति निकेतन स्तिथ हेमंत सोरेन में घर पहुची।
बाद में यही टीम झारखंड भवन पहुची, जिसके बाद झारखंड ED की टीम सोरेन के ड्राइवर के साथ शांति निकेतन स्तिथ सोरेन के घर पर वापिस आ गयी।
दिल्ली Ed की टीम भी शांति निकेतन हेमंत सोरेन के घर पहुची।
तकरीबन 12 बजकर 20 मिनट पर झारखंड ED की टीम शांति निकेतन के बाहर निकली साथ मे एक बैग लेलर निकली,
अभी एक टीम शांति निकेतन हेमंत सोरेन के घर के अंदर मौजूद है।
हेमंत सोरेन का चार्टेड प्लेन IGI एयरपोर्ट के GA टर्मिनल में अभी भी खड़ा है।
आज हेमंत सोरेन को वापिस जाना था लेकिन सूत्रों की माने तो अब चार्टेड फ्लाइट कैंसल हो गयी।
सूत्रों की माने तो बीते रविवार हेमंत सोरेन की अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल से भी हेमंत सोरेन के मुलाकात की है और वो अपने केस को सुप्रीम कोर्ट में मूव करने की चर्चा कर रहे थे..!
सूत्रों की माने तो हेमंत सोरेन ने अमित शाह से भी मिलने का समय मांगा था लेकिन हेमंत सोरेन को समय नही मिला…!
साभार : सोशल मीडिया
ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से भेजा गया आधिकारिक पत्र, आज प्रेषित किया गया ईमेल, 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय की जानकारी दी ईडी को