
चैनपुर :- चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौली गांव के बायपास रोड से चोर गिरोह द्वारा पीएचडी विभाग द्वारा जलमीनार निर्माण एवं पाइपलाइन जलालपूर्ति हेतु चीनी मिट्टी पाइप को चोरों के द्वारा एक बड़ा ट्रक में लोड करते हुए चैनपुर पुलिस ने पकड़ा। यह वारदात बीते अर्धरात्रि की है इसमें पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों गिरोह को पकड़ने का प्रयास किया पर चोर अंधेरा का फायदा भागने में सफल रहे।EICHER pro 3018 वाहन संख्या JH07 L 5181 को पुलिस ने जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।