डिजनीलैंड मेला रांची
बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि लोगो की भारी मांग पर शहीद मैदान धुर्वा रांची में चल रहे डिजनीलैंड मेले के आयोजन को लगभग 20 से 25 दिन तक बढ़ाया गया है, इस मेले का मुख्य आकर्षण अंडर वॉटर फिश टनल है जो कि झारखंड में पहली बार लगाया गया है, साथ ही 125 स्टॉल भी लगाया गया है, जिसमें लेडिज चप्पल , बैग, क्रॉकरी आचार , ज्वेलरी, फ्लावर सेट, खिलौना इत्यादी है । साथ ही मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए गए है । जैसे – ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, वाटर बोट इत्यादि।
तो आए मेले में घूमे फिरे और परिवार संग एंजॉय करे।
ये सभी जानकारिया आयोजक कमिटी ने प्रेस रिलीज़ के माध्यम से दी है।