Shahid Khan/PPR Live India/Ranchi
दिनांक 07.03.24 को महिला हाउसिंग ट्रस्ट (MHT), राँची और खूंटी शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बिल्डर/कांट्रेक्टर, महिला मिस्त्री और MHT के सदस्यों के साथ में एक दिवसीय “स्नेह मिलन” का आयोजन होटल रासो, खुंटी रोड, बिरसा चौक, राँची में किया गया I जिसका मुख्य उद्देश्य “निर्माण उद्योग में रानी मिस्त्री का योगदान और आगे का रास्ता” के विषय पर परिचर्चा की गई I
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम, रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखंड सरकार के माननीय उप श्रमायुक्त प्रदीप रॉबर्ट लाकड़ा थे| जिन्होंने महिला निर्माण श्रमिकों के कौशल विकास की आवश्यकता के बारे में बात की, जिससे उन्हें अधिक मजदूरी अर्जित करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने निर्माण श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं और अधिकारों के बारे में भी बात की, जिनका वे श्रमिक कार्ड बनवाकर लाभ उठा सकते हैं |
बिल्डरों/कांट्रेक्टरों ने कहा की MHT के द्वारा रानीमिस्त्री का प्रशिक्षण काफी सराहनीय है एवं महिला मिस्त्री हमलोग के कार्य स्थल में सुचारू रूप से रानीमिस्त्री का कार्य कर रही है I एक पुरुष मिस्त्री की अपेक्षा इनका भी कार्य सराहनीय है, और MHT द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त की महिला मिस्त्री को रू 450-500 प्रतिदिन प्राप्त हो रही है I
बिल्डरों ने कहा की MHT के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त की हुई रानी मिस्त्रियों को हमलोग अपने कार्य स्थल पर कार्य देंगे और दूसरे कांट्रेक्टरों के साथ भी हमलोग चर्चा करेंगे की आपलोग भी महिला मिस्त्री से अपना कार्य करा सकते हैं जो कार्य-कुशलता के साथ समय पर कार्य को पूर्ण करती हैं I