Shahid Khan/Police Headquarter Ranchi
डीजीपी ने कहा स्कूल एवं कॉलेजों के निकट रखें निगाह , अवैध मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु तैयार किए गए एस 0 ओ 0 पी 0 का अनुपालन सुनिश्चित करें ।
06.06.2024 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक , झारखण्ड की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमें पुलिस मुख्यालय सभागार से महानिदेशक , अपराध अनुसंधान विभाग , झारखण्ड , अपर पुलिस महानिदेशक , ( मुख्यालय ) , झारखण्ड , पुलिस महानिरीक्षक , द ० छो ० प्रक्षेत्र , राँची , पुलिस महानिरीक्षक ( प्रो ० ) , झारखण्ड , राँची , पुलिस महानिरीक्षक , अपराध अनुसंधान विभाग , झारखण्ड , अधीक्षक , विशेष शाखा , एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक , सभी क्षेत्रीय पुलिस उप – महानिरीक्षक , सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक , ( रेल सहित ) झारखण्ड , सम्मिलित हुए । इस समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक , झारखण्ड के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु कारगर ढंग से कार्रवाई करने तथा तस्कर गिरोह के गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन करते हुए उस पर कड़ी कार्रवाई करने सहित दर्ज काण्डों का नियमानुकूल अनुसंधान करते हुए साक्ष्य संकलित करने का भी निर्देश दिया ।
शिक्षण संस्थानों के नजदीक रखे नज़र
उन्होंने विचारण के दौरान साक्षियों को स – समय न्यायालय में उपस्थापन करने , स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र एवं युवाओं पर इसके दुष्प्रभाव के रोकथाम हेतु स्कूल / महाविद्यालय के आसपास की दुकानों पर नजर रखने एवं उन दुकानों के खुलने का निर्धारित समय सीमा का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया ।
मादक तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध करवाई का निर्देश दिया
पुलिस महानिदेशक ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने – अपने जिला के उपायुक्त कार्यालय से संबंध स्थापित कर वैसे दुकानों पर जो अपनी तय समय – सीमा का उल्लंघन करते हों पर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुये तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक करवाई का भी निर्देश दिया । महानिदेशक महोदय ने नारकोटिक्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं राज्य पुलिस के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने एवं बेहतर परिणाम प्राप्त करने हेतु तैयार किए गए एस 0 ओ 0 पी 0 का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुये मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित दर्ज कांडों के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान , जप्ती सूची तैयार करने सहित उसका सैंपल तैयार करना तथा उनके विनिष्टिकरण हेतु मानक बिंदुओं का अनुपालन कराने हेतु जिला स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया।
मादक पदार्थ तस्करी पर रोकथाम की महत्वपूर्ण बैठक में ये रहे शामिल
इस बैठक में अजय कुमार सिंह , पुलिस महानिदेशक , झारखण्ड के अतिरिक्त अनुराग गुप्ता , पुलिस महानिदेशक , अप ० अनु ० वि ० , झारखण्ड , आर 0 के 0 मल्लिक , अपर पुलिस महानिदेशक , मुख्यालय , अखिलेश झा , पुलिस महानिरीक्षक , राँची , पंकज कम्बोज , पुलिस महानिरीक्षक , प्रोविजन , असीम बिक्रांत मिंज , पुलिस महानिरीक्षक , अप ० अनु ० वि ० चन्दन कुमार झा , पुलिस अधीक्षक , विशेष शाखा एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंगके माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक , क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक , वरीय पुलिस अधीक्षक , जमशेदपुर , धनबाद एवं राँची तथा सभी पुलिस अधीक्षकों ( रेल सहित ) ने भाग लिया ।