25.2 C
Ranchi
Friday, May 2, 2025
spot_img

उपायुक्त गुमला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (FPC)से जुड़ी महिलाओं संग बैठक कर उद्योग विस्तार का दिए निर्देश

उपायुक्त गुमला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (FPC)से जुड़ी महिलाओं संग बैठक कर उद्योग विस्तार का दिए निर्देश…

भरनो गुमला :- महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से “उज्जना बिज्जना” अभियान की शुरुआत की गई है।जिसके तहत जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने भरनो स्थित प्रखंड कार्यालय में भरनो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (FPC) से जुड़ी महिलाओं से मुलाकात की। जिसमें मक्का से निर्मित ठेकुआ, लड्डू एवं नीमकी का उत्पादन किया जाता है।
उपायुक्त ने उज्जना बिज्जना अभियान के तहत महिलाओं के उद्योग की विस्तार योजनाओं पर चर्चा करते हुए रागी प्रोसेसिंग सेंटर के मॉडल पर भरनो में मक्का प्रोसेसिंग सेंटर एवं मक्का निर्मित पदार्थों के लिए एक कैफे स्थापित करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।उन्होंने महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की सराहना की और उन्हें ब्रांडिंग,पैकेजिंग,मार्केटिंग एवं उत्पादों के आकार संबंधी सुझाव दिए।महिलाओं ने बताया कि उपायुक्त ने निर्देश दिया कि DPM JSLPS एवं जिला उद्यमी समन्वयक महिलाओं को ब्रांड नाम तय करने में सहयोग करें तथा व्यवसाय के विस्तार की एक विस्तृत योजना तैयार करें।उपायुक्त ने गोडाउन एवं कैफे निर्माण हेतु संभावित स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने PMFME योजना के तहत महिलाओं की इकाई की स्थापना महिला दिवस से पूर्व करने का लक्ष्य दिया।इसके पश्चात उपायुक्त ने भरनो स्थित प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया, उन्होंने इस अवसर पर डीपीएम JSLPS शैलेन्द्र जारीका, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी भरनो अरुण कु सिंह, अंचल अधिकारी अविनाश कुजूर,जिला उद्यमी समन्वयक सूरज कुमार, एडीएफ मीडिया एलीना दास, एपीआरओ नेहा पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles