रमजान के पवित्र माह में दावते इफ्तार का हुआ आयोजन …
लापुंग अपडेट : लापुंग थाना क्षेत्र के ग्राम कातिंग केला अंजुमन कमेटी के तत्वाधान में रमजान के पवित्र माह की अवसर पर सामूहिक दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लापुंग जयंत बरला विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुदामा महली, पंचायत समिति सदस्य नसीम आलम, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष आफताब आलम सम्मिलित हुए। इफ्तार से पूर्व हाफिज तौसीफ रजा ने देश की उन्नति आपसी भाई चारगी एवम अमन चैन के लिए दुआ माँगी। इफ्तार पार्टी में प्रखंड के सैकड़ो ग्रामीण सम्मिलित हुए। इफ्तार पार्टी के आयोजन को सफल बनाने में अंजुमन कमेटी कतिंग केला के सदर असमुद्दीन मियां, सलीम मियां,रफीक मियां, साबिर मियां, सफीक मियां,लाल मोहम्मद मियां,तबरेज मियां,आमिर मियां, रशीद मियां, सुशील आईंद, प्रकाश आईंद, प्रेम आईंद, बोने मुण्डा एवं दानेकेरा पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

