स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अधिक बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान
नाराज उपभोक्ताओं ने कोकर बिजली आफिस में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया
रांची। राजधानी रांची में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अधिक बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान हैं। कई लोग बढ़ी हुई बिजली बिल में सुधार के लिए महीनों से बिजली कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इसके बाद भी बिजली बिल में सुधार नहीं हो रहा है, जिससे लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी नाराजगी है। बुधवार को नाराज उपभोक्ताओं ने कोकर स्थित बिजली आफिस में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी गौतम तिवारी ने बताया कि इसकी शिकायत करने के बावजूद एसडीओ उनलोगों बात सुनने तैयार नहीं है। बात करने पर एसडीओ ने कहा कि शिकायत कीजिये कार्रवाई होगी। लेकिन शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो। मनमाने ढंग से बिल आने का सिलसिला जारी है, और कनेक्शन भी काट दिया जा रहा है। बता दें कि जीनियस कंपनी द्वारा अब तक एक लाख 20 हजार स्मार्ट मीटर घरों में लगाई जा चुकी है , जिसमें से पहले फेज में बिजली विभाग द्वारा 2700 स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मोड में बदलने का काम किया गया था।