कांग्रेसीयों ने मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह को जनसमस्या पर सौंपा ज्ञापन …
रिपोर्टर संदीप चीक बड़ाइक चैनपुर
चैनपुर गुमला : माननीय मंत्री ग्रामीण विकास झारखंड सरकार दीपिका पाण्डेय सिंह का चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निरंजन बाड़ा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत से अभिभूत हुई मंत्री ।
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निरंजन बाड़ा ने मनरेगा कर्मियों के खिलाफ खोला मोर्चा
मंत्री महोदया को सौंपा ज्ञापन। चैनपुर प्रखंड में पदास्थापित मनरेगा कर्मियों के कार्यशैली से नाराज कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने मनरेगा सम्बंधित योजनाओं में जिओ टेगींग तथा मास्टर रोल, अबुवा आवास योजना की दूसरी एवम तीसरी किस्त की राशि लाभुक को देने में तथा अन्य योजनाओं में कर्मियों द्वारा रिस्वत माँग किए जाने की मंत्री से लिखित शिकायत कीये ।…
डुमरी /अपडेट : मंत्री महोदया ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार दीपिका पाण्डेय सिंह डुमरी प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्रोजेक्ट किशोरी सैनिटरी नैपकिन एवम पुस्तस्कालय का भ्रमण किया. जिसमे सैनिटरी प्रोडक्शन क्लिनिंग तथा कई विभाग से सम्बंधित योजना का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रोजेक्ट किशोरी सैनिटरी के कार्यों की सराहना की।
विभागीय मंत्री के समक्ष कांग्रेसीयों ने पोल खोल डाला…
जाती /आय /आवासीय प्रमाण पत्र समय पर नहीं बनने एवम मनरेगा कर्मी संदीप उराव का बिशुनपुर स्थान्तरण होने के पश्चात में भी यही जमे होना तथा डुमरी जैरागी सड़क निर्माण में अनिमित्ता की शिकायत की गई और डुमरी प्रखंड में हाल सर्वे ऑनलाइन को रद्द कर 1932 के खतियान से ऑनलाइन करने की माँग कर मंत्री ग्रामीण विकास विभाग दीपिका पांडेय सिंह को इन सभी बिन्दुओ पर ज्ञापन सौंप कर अभिलम्भ कारवाई की माँग की गई। मौके पर प्रखंड महासचिव बेर्नाट टोप्पो, कोषाध्यक्ष पात्रिक केरकेट्टा, मंडल अध्यक्ष सुनील बरला, पितरूस तिर्की, पीतर खलखो, अशोक कुजूर, वरिष्ठ कार्यकर्ता मोबीन खान भूतपूर्व प्रखंड अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद, राजेश मिंज उपस्थित थे।




