साइबर ठगी मामले में सीआईडी झारखंड की बड़ी उपलब्धि, झारखंड समेत चन्नई के साइबर अपराधी गिरफ्तार
राँची अंतर्गत साईबर क्राईम थाना में वादी पंकज भगत , RBL Bank , मुख्य कार्यालय शाहूपुरी , कोल्हापुर के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त नीरज कुमार पाण्डेय साकिन थाना हरला , जिला – बोकारो व अज्ञात विदेशी खाता धारक एवं अन्य अज्ञात साईबर अपराधकर्मी के विरुद्ध 1 करोड़ 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 419/420/467/468/471/120 ( बी ) भा.द.वि.एवं 66 ( बी ) / 66 ( सी ) / 66 ( डी ) आई . टी . एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत करवाया गया । काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा क्रेडिट कार्ड RBL Bank से लेने हेतु आवेदन किया गया । तत्पश्चात बैंक द्वारा उसे खाता के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी । प्रारंभ में बैंक द्वारा नीरज कुमार पाण्डेय की खाता स्थिति के आधार पर 1,00,000 ( एक लाख ) रुपया का क्रेडिट लिमिट निर्धारित की गयी थी । इसके उपरांत नीरज कुमार पाण्डेय के खाते में विदेशी बैंक / merchants के खातों से काफी बड़े – बड़े रकम की काल्पनीक हस्तांतरण होने लगा । उक्त खाता में काल्पनीक धनराशि देखते हुए नीरज कुमार पाण्डेय के उक्त खाते का क्रेडिट समय – समय पर बढ़ायी जाती रही जो अंततः बैंक द्वारा 1 , 10 , 20 , 570 ( एक करोड दस लाख बीस हजार पाँच सौ सतर ) रुपया निर्धारित कर दी गयी । इसके पश्चात नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा अल्पावधि में क्रेडिट कार्ड का उक्त सम्पूर्ण लिमिट को अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न POS machines के माध्यम से उपयोग कर लिया गया । उक्त सूचना का तकनिकी रूप से जाँच उपरान्त संलिप्त साईबर अपराधी को चिन्हित किया गया , जिसके पश्चात अपराध अनुसंधान विभाग , झारखण्ड , राँची के द्वारा 03 ( तीन ) साईबर अपराधकर्मी ( 1 ) नीरज कुमार पाण्डेय उम्र 29 वर्ष पिता- कमलेश पाण्डेय , पो ० – थाना- विक्रमगंज , जिला- रोहतास / वर्तमान पता- थाना- हरला , जिला- बोकारो ( 2 ) अशोक कुमार उम्र 39 वर्ष पिता- श्री केदार पंडित , गाडी गाँव राँची- 834012 ( 3 ) मो ० काजिम , पिता- तुरब अली सा ० – चेन्नई तमिलनाडु से गिरफ्तारी की गई । इनकी गिरफ्तारी साईबर थाना में प्रतिवेदित काण्ड में की गई है । गिरफ्तार साईबर अपराधी के पास से काण्ड से संबंधित मोबाईल , पासबुक , चेकबुक , POS Machine इत्यादी पाया गया । जिसका प्रयोग इनके द्वारा ठगी करने के लिए किया जाता था ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- नीरज कुमार पाण्डेय उम्र 29 वर्ष पिता- कमलेश पाण्डेय , पो0 थाना- विक्रमगंज , जिला- रोहतास वर्तमान पता- थाना- हरला , जिला- बोकारो 2. अशोक कुमार उम्र -39 वर्ष पिता- श्री केदार पंडित , गाडी गाँव , राँची 834012 3. मो ० काजिम , पिता- तुरब अली सा ० – चेन्नई तमिलनाडु
बरामदगी
- मोबाईल फोन – 05 2. POS machine- 04 ( जिनका प्रयोग पैसो को हस्तांतरित करने के लिए किया गया है ) 3. ATM Cards – 15