16.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

एक करोड़ 10 लाख साइबर ठगी करने वाले को सीआईडी झारखंड ने किया गिरफ्तार

साइबर ठगी मामले में सीआईडी झारखंड की बड़ी उपलब्धि, झारखंड समेत चन्नई के साइबर अपराधी गिरफ्तार

राँची अंतर्गत साईबर क्राईम थाना में वादी पंकज भगत , RBL Bank , मुख्य कार्यालय शाहूपुरी , कोल्हापुर के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त नीरज कुमार पाण्डेय साकिन थाना हरला , जिला – बोकारो व अज्ञात विदेशी खाता धारक एवं अन्य अज्ञात साईबर अपराधकर्मी के विरुद्ध 1 करोड़ 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 419/420/467/468/471/120 ( बी ) भा.द.वि.एवं 66 ( बी ) / 66 ( सी ) / 66 ( डी ) आई . टी . एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत करवाया गया । काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा क्रेडिट कार्ड RBL Bank से लेने हेतु आवेदन किया गया । तत्पश्चात बैंक द्वारा उसे खाता के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी । प्रारंभ में बैंक द्वारा नीरज कुमार पाण्डेय की खाता स्थिति के आधार पर 1,00,000 ( एक लाख ) रुपया का क्रेडिट लिमिट निर्धारित की गयी थी । इसके उपरांत नीरज कुमार पाण्डेय के खाते में विदेशी बैंक / merchants के खातों से काफी बड़े – बड़े रकम की काल्पनीक हस्तांतरण होने लगा । उक्त खाता में काल्पनीक धनराशि देखते हुए नीरज कुमार पाण्डेय के उक्त खाते का क्रेडिट समय – समय पर बढ़ायी जाती रही जो अंततः बैंक द्वारा 1 , 10 , 20 , 570 ( एक करोड दस लाख बीस हजार पाँच सौ सतर ) रुपया निर्धारित कर दी गयी । इसके पश्चात नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा अल्पावधि में क्रेडिट कार्ड का उक्त सम्पूर्ण लिमिट को अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न POS machines के माध्यम से उपयोग कर लिया गया । उक्त सूचना का तकनिकी रूप से जाँच उपरान्त संलिप्त साईबर अपराधी को चिन्हित किया गया , जिसके पश्चात अपराध अनुसंधान विभाग , झारखण्ड , राँची के द्वारा 03 ( तीन ) साईबर अपराधकर्मी ( 1 ) नीरज कुमार पाण्डेय उम्र 29 वर्ष पिता- कमलेश पाण्डेय , पो ० – थाना- विक्रमगंज , जिला- रोहतास / वर्तमान पता- थाना- हरला , जिला- बोकारो ( 2 ) अशोक कुमार उम्र 39 वर्ष पिता- श्री केदार पंडित , गाडी गाँव राँची- 834012 ( 3 ) मो ० काजिम , पिता- तुरब अली सा ० – चेन्नई तमिलनाडु से गिरफ्तारी की गई । इनकी गिरफ्तारी साईबर थाना में प्रतिवेदित काण्ड में की गई है । गिरफ्तार साईबर अपराधी के पास से काण्ड से संबंधित मोबाईल , पासबुक , चेकबुक , POS Machine इत्यादी पाया गया । जिसका प्रयोग इनके द्वारा ठगी करने के लिए किया जाता था ।

गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. नीरज कुमार पाण्डेय उम्र 29 वर्ष पिता- कमलेश पाण्डेय , पो0 थाना- विक्रमगंज , जिला- रोहतास वर्तमान पता- थाना- हरला , जिला- बोकारो 2. अशोक कुमार उम्र -39 वर्ष पिता- श्री केदार पंडित , गाडी गाँव , राँची 834012 3. मो ० काजिम , पिता- तुरब अली सा ० – चेन्नई तमिलनाडु

बरामदगी

  1. मोबाईल फोन – 05 2. POS machine- 04 ( जिनका प्रयोग पैसो को हस्तांतरित करने के लिए किया गया है ) 3. ATM Cards – 15

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles