ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन | (Rescheduling of train)
लिंक रेक के विलम्ब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 20407 रांची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/01/2024 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 18:25 बजे के स्थान पर 20:10 बजे राँची से प्रस्थान करेगी ।