24.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
spot_img

BREAKING REPORT : न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार

ED Arrested Vishnu Agarwal : झारखंड के कारोबारी विष्णु अग्रवाल से जमीन की हेराफेरी के मामले में 31 जुलाई 2023 के शाम के चार बजे पूछताछ ई डी कार्यालय में उपस्थित हुए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले पेशी के समय ये किसी कारण से उपस्थिति नही हो सके थे जिसमें 10 दिनों के लिए समय की मांग की थी। जिसके बाद ईडी ने फिर से समन जारी करते हुए 31 जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया था और आज हाजिर हुए जिसके बाद गिरफ्तार कर लिए गए।

विष्णु अग्रवाल को कई बार भेजा जा चुका था समन

गिरफ्तारी से पहले विष्णु अग्रवाल को ईडी ( ED ) के तरफ से पांच बार समन भेजा जा चुका था

ईडी ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल को 21 जून को हाजिर होने के लिए समन भेजा था। 21 जून , 2023 को ईडी के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ हुई थी। हालांकि , ईडी के अधिकारियों ने जमीन से संबंधित जो दस्तावेज मांगे उनमें से कई दस्तावेज विष्णु अग्रवाल नहीं दे पाये। वहीं , कई सवालों के जवाब भी नहीं दे पाये थे।

ईडी ने विष्णु अग्रवाल को समन जारी कर 8 मई को ईडी कार्यालय बुलाया था

हालांकि , उस दिन ज्यादा देर उनसे पूछताछ नहीं की जा सकी थी। विष्णु अग्रवाल ईडी दफ्तर पहुंचे लेकिन वह अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर बिना सवाल जवाब के ही निकल गए थे। ईडी ने दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री के मामले में पहली बार चार नवंबर 2022 को विष्णु अग्रवाल सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था। छापामारी के दौरान उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया था। मोबाइल सहित अन्य डिजिटल डिवाइस की जांच के दौरान इडी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी तभी से कयास लगाई जा रही थी कि इनकी गिरफ्तारी तय है।

आखिर किस मामले में हो रही थी पूछताछ और हुई गिरफ्तारी

विष्णु अग्रवाल से चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिले में पूछताछ की जानी है। आरोप है कि उक्त जमीन की खरीद – बिक्री कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर तैयार किये गये फर्जी कागजात के आधार पर की गयी है। जमीन की इस खरीद – बिक्री में पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश और जालसाजी कर जमीन की खरीद – बिक्री करनेवाले गिरोह के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। फॉरेंसिक जांच में इस जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ किये जाने की पुष्टि हो चुकी है।

इस केस में और कौन – कौन है संलिप्त

जालसाजी कर तैयार किये गये दस्तावेज के आधार पर भरत प्रसाद और इम्तियाज ने चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद – बिक्री के लिए राजेश राय से पावर ऑफ अटॉर्नी ली थी। इसके बाद यह जमीन पुनीत भार्गव को बेची गयी। विष्णु अग्रवाल ने पुनीत भार्गव से यह जमीन खरीदी है। इस जमीन की खरीद – बिक्री में शामिल भरत प्रसाद और राजेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस जमीन की खरीद बिक्री में प्रेम प्रकाश की भी संलिप्तता है। उसे अवैध खनन से मनी लाउंड्रिंग के आरोप में पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

इस मामले में 16 लोगों पर होना है प्राथमिकी दर्ज

ED ने अवैध खनन और सेना की जमीन खरीद – बिक्री के मामले में जांच के दौरान मिले तथ्यों को राज्य सरकार के साथ साझा किया है . साथ ही ‘ ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश ‘ के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के दिये गये आदेश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है . पीएमएलए की धारा -66 ( 2 ) के तहत ईडी द्वारा साझा की गयी सूचनाओं के मद्देनजर कुल 14 आरोपियों और दो कंपनियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की बाध्यता सरकार पर है। ईडी द्वारा अवैध खनन के मामले में साझा की गयी सूचना के आलोक में पंकज मिश्रा , प्रेम प्रकाश , बच्चू यादव और पशुपति नाथ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी है . सेना के कब्जेवाली जमीन , जगत बंधु टी स्टेट द्वारा की गयी खरीद और दस्तावेज में जालसाजी के मामले में 10 आरोपियों और दो कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी है।

कौन है विष्णु अग्रवाल :

ये पश्चिम बंगाल के पूर्लिया के रहने वाले हैं। रांची में कई बड़े हॉटल और मॉल उनके नाम पर है। रांची के लालपुर स्थित न्यूक्लियस मॉल ( Nucleus Mall ) का मालिक भी है। इसके साथ ही रांची में 500 करोड़ से ज्यादा के जमीन के मालिक हैं इसके अलावा विष्णु अग्रवाल सेना के 4 एकड़ से अधिक जमीन बेचने मामले में आरोपी भी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles