आज राजधानी रांची के दो बड़े निजी स्कूल के छात्रों के साथ बड़ा हादसा हुआ जिसमे पहली घटना जेवीएम श्यामली के छात्र के साथ तो दूसरी घटना सेक्रेड हार्ट स्कूल में छात्रा के साथ घटी, जानिए क्या है घटना.
पीपीआर लाइव डेस्क
पहली घटना सुबह तकरीबन 9 बजे घटी जिसमे जेवीएम श्यामली स्कूल के बस नंबर JH 01BQ – 5784 (7-26) का इमरजेंसी गेट चलती बस का खुला , जिससे चलती बस से 5वीं क्लास का एक बच्चा सड़क पर गिर पड़ा। इमरजेंसी गेट के एकाएक खुलने के कारण वहां बैठे क्लास 5 के छात्र अर्णव चलती बस से रोड पर गिर कर गंभीर रूप से हुआ घायल, गनीमत रही कि बच्चे की जान बच गयी ।
बच्चे को सबसे पहले मेकॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस हादसे में बच्चे के एक हाथ मे फ्रैक्चर आया, सिर भी फटा … स्कूल प्रबंधन मामले की लीपापोती में लगा …
वही दूसरी घटना सेक्रेड हार्ट स्कूल में घटी जिसमे एक छात्रा ने टेरेस से गिरकर गंभीर रूप से हुई घायल, छात्रा पारस हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही है ..