भरनो पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार…
भरनो पुलिस की सटीक सूचना तंत्र ने बड़ी अपराधीक घटना को रोका…
Report : Asgar Ezaj…
गुमला / भरनो :- भरनो थाना क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय भरनो के पास से भरनो पुलिस ने एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ में किया गिरफ्तार। भरनो पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एक अपराधी युवक अवैध हथियार के साथ में बालिका उच्च विद्यालय भरनो के बगल में आया हुआ है। भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने इस सूचना को वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उनके निर्देश अनुसार एक टीम का गठन कर छापामारी किया। जिसमें एक अपराधी युवक पुलिस को आता देख मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने जब घेराबंदी कर उसको पकड़ा और जांच किया तो उसके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, मोबाइल, एक मोटरसाइकिल एवं 4600 सौ रु बरामद किया। आरोपी युवक मुनेश्वर उरांव ग्राम आताकोरा थाना भरनो का रहने वाला है। स्वीकारोक्ति बयान में आरोपी ने बतलाया की हथियार का भय दिखाकर फाइनेंस कंपनी के एजेंट से एक लाख लुटे गए थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश यादव ने प्रेस वार्ता कर बतलाया भरनो पुलिस की सटीक सूचना तंत्र से बड़ी आपराधिक घटना को होने से रोक लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को आर्म्स एक्ट कांड संख्या 1/25 25(1-B)a/26 दर्ज कर जेल भेजा गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी भरनो कंचन प्रजापति, सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी,अजय कुमार गुप्ता, लक्ष्मण शाह, अरुण कुमार पांडे इत्यादि शामिल रहे।